CG : लेखपाल के पद पर नियुक्ति करने के मांगी डेढ़ लाख की रिश्वत,40 हजार लेते रंगे हाथों ACB के हत्थे चढ़ा सहकारिता निरीक्षक ……

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के उप आयुक्त सहकारिता कार्यालय में सहकारिता निरीक्षक अभिषेक सोनी को 40 हजार रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने प्रार्थी से लेखपाल के पद पर नियुक्ति करने के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत से कर दी।

शिकायत की जाचं के बाद ट्रैप बिछाकर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें इससे एक दिन पहले सूरजपुर जिले में ACB ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए तहसील के बाबू लोखन राम को गिरफ्तार किया था। बाबू लोखन राम ने क्षतिपूर्ति मुआवजा प्रकरण के एवज में रिश्वत मांगी थी। 24 घंटे में एसीबी की दूसरी बड़ी कार्यवाही है।