KORBA : वृद्ध के शव दफन करने से पहले शासकीय भूमि पर कब्जे के दावे को लेकर आपस में भिंडे ग्रामीण ,पुलिस हस्तक्षेप बाद हुआ अंतिम संस्कार …

कोरबा। एक वृद्ध के शव को दफन करने को लेकर ग्रामीण आमने-सामने हो गए। मृतक के परिजन और दूसरे पक्ष के ग्रामीणों के बीच वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, तब जाकर अंतिम संस्कार की विधि पूरी की जा सकी।

जानकारी के मुताबिक मामला जिले के बांगो थाना अंतर्गत ग्राम कछार ग्राम पंचायत का है। यहां के निवासी भोंदल यादव 60 वर्ष का निधन हो गया। उसके दामाद देवनारायण यादव व परिजन अंतिम संस्कार के लिए गांव के बाहर शासकीय भूमि पर पहुंचे थे। शव दफन करने के लिए गड्ढा खोद दिया गया था कि इसी दौरान ग्राम निवासी धनी प्रसाद धनवार ने अपने लोगों के साथ वहां पहुंच कर उक्त भूमि को अपनी निजी जमीन बताते हुए शव दफन करने को लेकर आपत्ति जताई। अब, अंतिम संस्कार यहीं रुक गया और दोनों पक्ष जमीन के लिए उलझ गए।
मामले की जानकारी होते ही स्थिति तनावपूर्ण हो गई। परिजन लगभग चार घंटे तक अंतिम संस्कार के लिए व्यवस्था को लेकर परेशान रहे। इस बीच शव दफनाने को लेकर विवाद की सूचना पर डायल 112 तथा बांगो थाना से पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचे।
पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों को समझाइश दी गई, जिसके बाद मृतक भोंदल यादव का अंतिम संस्कार संपन्न कराया जा सका। बताया जा रहा है कि जिस भूमि को लेकर विवाद हुआ, वह शासकीय भूमि है। धनी प्रसाद धनवार द्वारा उक्त जमीन का पट्टा अपने नाम होने का दावा किया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करते हुए दोनों पक्षों को आपसी सहमति से भूमि का सीमांकन कराने की सलाह दी है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की विवाद की स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो।