कोरबा। भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के तत्वावधान में “सुशासन सप्ताह– प्रशासन गांव की ओर” अभियान का आयोजन 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है। इस सप्ताहव्यापी अभियान का उद्देश्य केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभागों की सक्रिय भागीदारी से सुशासन को सुदृढ़ करना तथा ग्रामीण स्तर पर नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करना है।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में जिला कोरबा अंतर्गत समस्त जनपद पंचायतों में जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में प्राप्त शिकायतों, मांगों एवं उनके निराकरण की जानकारी प्रतिदिन https://darpgapps.nic.in/ggw25 पोर्टल पर दर्ज की जाएगी।
जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले इन शिविरों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी शिविरों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

शिविरों का कार्यक्रम इस प्रकार है—19.दिसंबर 2025 को जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत तिलकेजा में 22 दिसंबर को जनपद पंचायत कटघोरा, के ग्राम पंचायत धवईपुर 23 दिसम्बर को जनपद पंचायत पोड़ीउपरोड़ा के ग्राम पंचायत पोड़ी में 24 दिसंबर को जनपद पंचायत पाली के ग्राम पंचायत डूमरकछार तथा 24 दिसंबर को ही जनपद पंचायत करतला के ग्राम पंचायत करतला में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सीईओ जिला पंचायत कोरबा श्री दिनेश कुमार नाग ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथियों में शिविरों का आयोजन सुनिश्चित करें तथा प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करते हुए इस कार्यालय को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएं। शिविरों में संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे, ताकि आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके।
