कोरबा। जिले के अंतिम छोर तक बसे लोगों तक शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना हमारी कटिबद्धता रहेगी। आमजन अपनी मांगों ,समस्याओं को लेकर हमसे कभी भी किसी भी वक्त बेझिझक मिलकर अपनी बातें रख सकते हैं। शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने की कोरबा में अपार संभावनाएं हैं ,यह सेक्टर हमारी प्राथमिकताओं में होंगी ,इस सेक्टर एक विशेष कार्ययोजना के साथ कार्य कर कोरबा को विकास की राह पर आगे ले जाना जिला प्रशासन की कोशिश होगी। अनियमितताओं भ्रष्टाचार के मामलों चाहे वो किसी भी सेक्टर ,विभाग से जुड़े हों कोई कोताही नहीं बरती जाएगी ,संबधित प्रकरणों में तत्काल कार्रवाई की जाएगी।



उक्त बातें नवपदस्थ कलेक्टर आईएएस कुणाल दुदावत ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट स्थित सभागार में मीडियाकर्मियों से परिचयात्मक चर्चा के दौरान कही। कलेक्टर श्री दुदावत ने सभी मीडियाकर्मियों का परिचय प्राप्त करने के उपरांत न केवल अपनी प्राथमिकताएं रखी वरन मीडियाकर्मियों के जिले से जुड़ी विभिन्न क्षेत्रों के सवालों का यथोचित जवाब भी दिया। उन्होंने डीएमएफ के फंड की पारदर्शिता ,फंड की मितव्ययिता ,प्राप्त शिकायतों की त्वरित जांच ,कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवालों पर स्पष्ट कर दिया कि तमाम प्राथमिकता के सेक्टरों में स्कूल ,पीएचसी ,सीएचसी ,
आंगनबाड़ी व अन्य क्षेत्रों में अधोसंरचनात्मक कार्यों को न केवल प्राथमिकता दी जाएगी ,वरन राज्य भंडार क्रय नियमों का पालन भी सुनिश्चित किया जाएगा।
परिचयात्मक बैठक में तमाम शासकीय विभाग के अधिकारियों को इसके निर्देश भी दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि डीएमएफ को लेकर नवीन गाइडलाइन आई है।जिसके अनुसार आगामी वित्तीय वर्ष से अब शेड्यूल एरिया में ग्राम सभा के अनुमोदन के उपरांत ही विकास कार्यों की स्वीकृति दी जा सकेगी। यह व्यवस्था आगामी वित्तीय वर्ष से जिले में भी प्रभावी होगी। इसके अलावा डीएमएफ के तमाम कार्यों की जानकारी वेबसाईट में अपलोड कर दी गई है और पारदर्शिता के लिए इसकी निरंतर समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने शहर की लचर यातायात व्यवस्था ,उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषण की समस्या के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई आवश्यक पहल /कार्रवाई संबधी सवालों को भी गम्भीरता से सुना व इस दिशा में सम्बंधित विभागों से वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर उचित कदम उठाए जाने की बात कही।
👉समितियों की खरीदी लिमिट बढ़ाने भेज दिया गया है प्रस्ताव ,शीघ्र बढ़ने के आसार
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने समितियों में धान खरीदी की लिमिट कम होने से समिति के कर्मचारियों से लेकर किसानों को हो रही परेशानी संबधी ज्वलंत सवाल के परिप्रेक्ष्य में कहा कि किसानों से उनके पंजीकृत रकबे का पूरा धान खरीदा जाएगा। कुछ समितियों की खरीदी की बफर लिमिट कम है उसे बढ़ाने शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है,उन्होंने आशा जताई कि सोमवार तक लिमिट बढ़ने के आसार हैं।
