CG : कैमिकल स्प्रे छिड़ककर दिनदहाड़े 50 हजार की लूट …

जांजगीर-चांपा। जिले के अकलतरा क्षेत्र में मिनीमाता चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की एक महिला कर्मचारी से दिनदहाड़े 50 हजार रुपये की लूट हो गई। वारदात उस समय हुई जब महिला बैंक से नकदी लेकर पास के एटीएम में जमा करने गई थी।

अचानक पहुँचे एक नकाबपोश लुटेरे ने महिला कर्मचारी की आँख में कोई स्प्रे छिड़क दिया, जिससे वह आंख मीचते हुए बाहर की तरफ भागी और साथी महिला भीतर ही रही। इसी बीच आरोपी पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। यह पूरी वारदात एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी अपना चेहरा गमछे से ढका हुआ नजर आ रहा है।