रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले रायपुर और नागपुर मंडल में अधोसंरचना विकास कार्य के चलते 23 से 27 दिसंबर तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान कुल 21 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिससे हजारों यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, डोंगरगढ़ रेल लाइन पर अधोसंरचना विकास का कार्य किया जाना है। इसी कारण 23 से 26 दिसंबर तक प्री नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य और 27 दिसंबर को नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इन तकनीकी कार्यों के दौरान सुरक्षा कारणों से ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रोका जा रहा है। इस अवधि में रायपुर मंडल की 11 ट्रेनें और नागपुर मंडल की 10 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके अलावा, 4 मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा, जिससे दैनिक यात्रियों को विशेष परेशानी हो सकती है। रद्द की गई ट्रेनों में दुर्ग, गोंदिया, रायपुर, इतवारी और बालाघाट रूट पर चलने वाली प्रमुख पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें आमतौर पर कामकाजी लोगों, विद्यार्थियों और दैनिक यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य भविष्य में रेल यातायात को और अधिक सुरक्षित व सुगम बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन या नजदीकी स्टेशन से ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें और आवश्यकतानुसार वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था करें। रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि कार्य पूर्ण होते ही ट्रेनों का संचालन सामान्य कर दिया जाएगा।
यह रही रद्द की जा रही ट्रेनों के नामों की सूची (प्रारंभिक/उदाहरणार्थ) जो रेलवे प्रशासन ने 23–27 दिसंबर के दौरान प्रभावित होने वाली सेवा में जारी की है-
रायपुर मंडल की 11 रद्द ट्रेनें
68741 – दुर्ग ↔ गोंदिया पैसेंजर
68743 – गोंदिया ↔ इतवारी पैसेंजर
68744 – इतवारी ↔ गोंदिया पैसेंजर
68742 – गोंदिया ↔ दुर्ग पैसेंजर
68709 – रायपुर ↔ डोंगरगढ़ पैसेंजर
68729 – रायपुर ↔ डोंगरगढ़ पैसेंजर
68721 – रायपुर ↔ डोंगरगढ़ पैसेंजर
68723 – डोंगरगढ़ ↔ गोंदिया पैसेंजर
58205 – रायपुर ↔ इतवारी पैसेंजर
68862 – झारसुगुड़ा ↔ गोंदिया पैसेंजर
(और एक और पैसेंजर/मेमू ट्रेन) नाम अंतिम सूची में रेलवे की तरफ से सार्वजनिक किया जाएगा
नागपुर मंडल की 10 रद्द ट्रेनें
इनमें मुख्यतः गोंदिया, इतवारी, बालाघाट और डोंगरगढ़ रूट पर चलने वाली पैसेंजर/मेमू ट्रेनें शामिल हैं-
दुर्ग–गोंदिया/गोंदिया–इतवारी/इतवारी–गोंदिया पैसेंजर
गोंदिया–डोंगरगढ़ पैसेंजर (अन्य तीन के नाम रेलवे एडवाइज़री में शामिल किए जाएंगे)
ध्यान दें कि यह प्रारंभिक नाम की सूची है। रेलवे विभाग (Train Cancelled) ऑफिशियल कैटलॉग जारी करेगा जिसमें सभी 21 ट्रेन नंबर व नाम स्पष्ट होंगे। आप यात्रा से पहले IRCTC या रेलवे स्टेशन सूचना बोर्ड पर अंतिम स्थिति ज़रूर जांच लें।
