KORBA :भाजपा नेता अक्षय गर्ग हत्याकांड सुलझाने के करीब पहुंची पुलिस ,5 संदिग्ध हिरासत में लिए गए,जल्द करेगी खुलासा ,इधर इस विभाग में भी मची खलबली ….

कोरबा। जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता व जनपद सदस्य अक्षय गर्ग की धारदार हथियार से की गई नृशंस हत्या के मामले में पुलिस जांच निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है।पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर सकती है।

मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है, जहां भाजपा नेता अक्षय गर्ग की दिनदहाड़े हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया था। सूत्रों की मानें तो हत्या के पीछे पुरानी रंजिश सामने आ रही है। आईजी डॉ. संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कटघोरा थाना अंतर्गत जटगा पुलिस सहायता केंद्र में कैंप लगाकर जांच को तेज कर दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक इस हत्याकांड में 5 लोगों की संलिप्तता सामने आई है।
टंगिया से हमला करने वाला मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत में है, जबकि उसके साथ वाहन में मौजूद रहे और चाकू से हमला करने वाले 3 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। हत्या की साजिश रचने वाला एक प्रमुख आरोपी भी हिरासत में लिया जा चुका है। वारदात में इस्तेमाल वाहन को पुलिस ने बरामद कर लिया है। जो किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत बताया जा रहा है। जांच के दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिससे मामला लगभग साफ माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस द्वारा अब तक आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठने की संभावना है।

👉हत्या से पहले एक सब इंजीनियर से फोन पर ,पीएमजीएसवाई अधिकारियों में खलबली

भाजपा नेता और पीएमजीएसवाई ठेकेदार की हत्या की खबर के बाद पीएमजीएसवाई विभाग में भी खलबली मच गई है। जानकारी के अनुसार हत्या से पहले एक सब इंजीनियर से फोन पर बातचीत हुई थी। पुलिस इस कॉल डिटेल को भी जांच के दायरे में लेकर पूरे घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ने में जुटी हुई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच अंतिम चरण में है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।