CG : यात्रीगण कृपया ध्यान दें,नए साल से रायपुर से गुजरने वाली ट्रेनों की टाइमिंग में होगी बदलाव ,जानें नया टाइम टेबल …..

बिलासपुर/रायपुर। नए साल से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से होकर चलने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का समय बदल जाएगा। नई समय सारिणी एक जनवरी से लागू हो जाएगी। नए टाइम-टेबल के अनुसार, पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में पांच से 25 मिनट का बदलाव किया गया।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि, यात्रा से पहले नई समय-सारणी की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। यात्री संबंधित स्टेशन, रेलवे पूछताछ केंद्र या पश्चिम-मध्य रेलवे की अधिकृत वेबसाइट से 1 जनवरी 2026 से लागू नई समय-सारणी की जानकारी लेकर ही यात्रा करें।

👉5 से 25 मिनट तक बढ़ाया गया एक्सप्रेस-पैसेंजर ट्रेनों समय

रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया कि, हर साल अलग-अलग स्टेशन में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम चलता है। इसकी वजह से हर साल एक जनवरी से ट्रेनों की नई समय सारिणी तय की जाती है। आने वाले नए वर्ष में भी भारतीय रेलवे की समय सारणी में 1 जनवरी 2026 से आंशिक परिवर्तन किया गया है। विभिन्न सेक्शनों में मेल एक्सप्रेस गाड़ियों में 10 मिनट से लेकर 25 मिनट तक एवं पैसेंजर गाड़ियों में 5 मिनट से लेकर 20 मिनट तक के परिचालन समय में (प्रस्थान स्टेशन से आगमन) बचत होगी।

👉63 गाड़ियों के समय में आंशिक बदलाव

इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 1 जनवरी 2026 से लागू होने वाली नई रेलवे समय-सारणी में जोन से होकर रेलवे से चलने वाली एवं होकर गुजरने वाली 63 गाड़ियों के समय में आंशिक बदलाव होगा। इसमें अप दिशा और डाउन दिशा की 55 एक्सप्रेस और 8 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। अन्य स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी।