KORBA : 11 वीं की छात्रा कुमारी सृष्टिकांत ने बढ़ाया जिले का मान ,राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में नवाचार विज्ञान मॉडल पर हासिल किया प्रथम स्थान ,राज्यपाल के हाथों मिला सम्मान …..

रायपुर -कोरबा । बिलासपुर स्थित स्टेडियम में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें कोरबा के 18 विधाओं में चयनित विद्यार्थियों /प्रतिभागियों की टीम भी हिस्सा बनी । जिसमें तीन विधाओं क्रमशः नवाचार विज्ञान मॉडल, एकांकी नाटक ,छत्तीसगढ़ी वेशभूषा विषय पर शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय कोरबा की 13 सदस्य टीम ने भी भाग लिया।

नवाचार विज्ञान मॉडल “Electrostatic precipitator based Air purification using Activated carbon “
विषय पर कुमारी सृष्टिकांत कक्षा ग्यारहवीं द्वारा तैयार किए गए विज्ञान मॉडल को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । इस शानदार उपलब्धि के लिए छात्रा कुमारी सृष्टिकांत को महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका के करकमलों से सम्मानित किया गया। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर ने इस उपलब्धि पर छात्रा कुमारी सृष्टिकांत को बधाई देते हुए आगामी भविष्य में जिले प्रदेश का नाम रौशन करने की अग्रिम शुभकामनाएं दी।