CG : केबल वायर चोरी करने वाला गिरोह बेनकाब,1.12 करोड़ के 12 टन चोरी का केबल के साथ 11 आरोपी गिरफ्तार ,निकला कोरबा कनेक्शन , ये कबाड़ कारोबारी फरार …..

जांजगीर । जांजगीर पुलिस ने केबल व बिजली तार चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपितो के कब्जे से करीब 12 टन चोरी का केबल व तार, चोरी में प्रयुक्त उपकरण और वाहन सहित कुल 1 करोड़ 11 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। खबरीलाल की माने तो चोरी के सामान खरीदने वाले कोरबा के कबाड़ी फरार है।

बता दें कि पुलिस कप्तान विजय पाण्डे के निर्देश पर अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में पुलिस ने केबल व बिजली तार काटकर चोरी करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपित एक ट्रक कंटेनर में बिजली के तार लोड कर दूसरे राज्य में खपाने की तैयारी की कर रहे थे।जिसकी सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जिला जेल जांजगीर के पीछे शासकीय स्कूल के पास मुख्य मार्ग पर संदिग्ध ट्रक कंटेनर को रोका। जांच के दौरान कंटेनर से भारी मात्रा में बिजली के तार, केबल, गैस कटर, गैस सिलेंडर व अन्य उपकरण बरामद किए गए।

पूछताछ में वाहन चालक फिरोज खान ने बताया कि उक्त केबल तार नैला निवासी आसिफ रजा द्वारा अपने गोदाम से लोड कराए गए थे और इन्हें दिल्ली में कबाड़ी के पास खपाने ले जाया जा रहा था। इसके बाद पुलिस टीम ने चालक की निशानदेही पर नैला स्थित आसिफ रजा के गोदाम में रेड कार्रवाई की, जहां बड़ी मात्रा में चोरी के केबल व तार बरामद किए गए। मौके से आसिफ रजा सहित उसके अन्य सहयोगियों को हिरासत में लेकर विधिवत कार्रवाई की गई।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 12 टन चोरी का केबल व तार जिसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये है, साथ ही गैस कटर, वायर कटर, एक ट्रक कंटेनर, एक बोलेरो निओ वाहन और दो मोटरसाइकिल जब्त की हैं। कुल जब्ती की कीमत लगभग 1 करोड़ 11 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी चोरी किए गए तारों को राज्य से बाहर खपाने की फिराक में थे, जिसे पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया।

इस मामले में थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 375/25, 616/25 एवं 655/25 के तहत धारा 303(2) बीएनएस में प्रकरण दर्ज कर सभी 11 आरोपियों को आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा प्रकरण में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी भी जारी है तथा आसपास के जिलों से संपर्क कर चोरी के अन्य मामलों की जानकारी साझा की जा रही है।

👉इन्हें किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में आसिफ रजा, लव डोंगरे, फिरोज खान, मुकेश कुमार यादव, राहुल सोनी, राहुल कारके, अभिषेक यादव, सुमित कारके, राकेश सूर्यवंशी, विश्वनाथ सोनी और रवि कुमार कश्यप शामिल हैं।

👉ये चल रहे फरार

खबरीलाल की माने तो केबल चोरी में शामिल इमरान, फारूक सहित कोरबा के एक कबाड़ कारोबारी फरार है ।