CG : रिटायरमेंट से 5 दिन पहले मिला प्रमोशन ,महिला एवं बाल विकास की JD बनीं प्रीति खोखर चखियार …

रायपुर -बीजापुर । सेवानिवृत्ति के 5 दिन पूर्व बीजापुर जिले में जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO ) के पद पर सेवाएं दे रहीं वरिष्ठ उपसंचालक श्रीमती प्रीति खोखर चखियार के हिस्से में बड़ी खुशियां आई हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने उन्हें उप संचालक से संयुक्त संचालक के पद पर पदोन्नति दी है। 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्ति से पूर्व प्रीति संचालनालय महिला एवं बाल विकास इंद्रावती भवन नवा रायपुर में सेवाएं देंगी।

प्रीति खोखर चखियार का विभागीय कार्यकाल गौरवशाली उपलब्धियों से भरा रहा है। उन्होंने जहां जशपुर ,बीजापुर ,जैसे बीहड़ रिमोट एरिया वाले जिलों में भी उल्लेखनीय सेवाएं दी है तो वहीं कोरबा ,जांजगीर जैसे जिलों में अपनी कार्यकुशलता नवाचारों से विभागीय लक्ष्यों उद्देश्यों की प्राप्ति कर एक मिसाल कायम की है। कुपोषण नियंत्रण,बालिका शिक्षा को बढ़ावा ,कुरीतियों के खिलाफ जनजागरुकता लाने में उनके कार्यकाल की प्राथमिकता से चर्चा होती है। महिला आयोग के सचिव के पद पर भी उन्होंने महिलाओं के हित में उल्लेखनीय योगदान दिया है, पीड़ितों को न्याय दिलाई है।