कोरबा। कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर खाद्य विभाग कोरबा द्वारा किसानों को धान विक्रय के दौरान होने वाली किसी भी असुविधा से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने समाधान नंबर 9691901259 जारी किया है।

इस नंबर पर किसान टोकन काटने में आ रही परेशानी, रकबा में त्रुटि से जुड़ी शिकायतें तथा धान खरीदी से संबंधित अन्य समस्याएँ दर्ज करा सकेंगे। यह सुविधा कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
इसके अतिरिक्त, किसान टोल फ्री नंबर 1967 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिला प्रशासन ने सभी कृषकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत संपर्क कर आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
