KORBA : कोलगा के ग्रामीणों पर दर्ज FIR निशर्त वापस होगी,अब एफआईआर होगी तो सांसद महंत व विधायक राठिया पर होगी -ज्योत्सना महंत ,सांसद ने कहा -एक पेड़ माँ के नाम लगवाने वाला लाखों पेड़ दोस्त के लिए कटवा रहा,आदिवासी विरोधी चेहरा उजागर,जल,जंगल जमीन को बचाने धरना देंगे, विधानसभा घेरेंगे

0 महात्मा गांधी ने प्रेम और अहिंसा से गोरों को भगाया,हम चोंरों को भगाएंगे

कोरबा। यह व्यक्तिगत लड़ाई नही है यह समाजिक लड़ाई है। आप अपने समाज को व धरती माँ को बचाने के लिए लड़ रहे हैं । इसमे हम आपके साथ हैं । मैने डीएफओ से सीधा सीधा कह दिया है कि हमारी बहनों व ग्रामीणों पर किया गया एफआईआर निशर्त वापस लिया जाए। ग्रामीणों पर दर्ज एफआईआर हर हाल में वापस होगी ।
उक्त बातें सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने मंगलवार को रामपुर विधानसभा के ग्राम कोलगा कही ।

ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए सांसद श्रीमती महंत ने कहा कि कोई भी कार्यवाही ग्रामीणों पर नही होगी ये मेरा वादा है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का एक ही संदेश है “प्रेम ” इसलिए हम लोग जो भी लड़ाई लड़े प्रेम से लड़े इससे हमारा भी नुकसान न हो सामने वाले का भी नुकसान न हो और प्रकृति का भी नुकसान न हो। प्रेम से हम लोग सब कुछ जितना चाहते है।
सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि महात्मा गांधी ने भारत पर शासन कर रहे अंग्रेजों को प्रेम व अहिंसा से लड़ कर गोरो को भगा दिया था । अब हम लोग प्रेम व अहिंसा से इन चोरों को भी भगाएंगे। हम लोग आपकी लड़ाई लड़ रहे है आप लोगों को लड़ने की जरूरत नहीं है अब एफआईआर होगी तो ज्योत्सना महंत व विधायक राठिया पर होगी। जरूरत पड़ी तो हम लोग धरना पर बैठेंगे, विधानसभा का घेराव करेंगे लेकिन आपके जल, जंगल व जमीन को नुकसान नही होने देंगे। सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि जंगल को बचाने के लिए मैं आपके साथ हूं और विधायक फूलसिंह राठिया आपके साथ हैं पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ है । हम लोग आपके साथ खड़े हैं ।
रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया , पीसीसी के संयुक्त महामंत्री हरीश परसाई व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज चौहान ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर सासंद प्रतिनिधि किरण चौरसिया, पोषक दास महंत, सरपंच संतराम राठिया , गंभीर सिंह, बाबूलाल , अजीज खान, प्रवीण ओग्रे, जय किशन, लखन घृतलहरे, कन्हैया भाई, शुशीला राठिया, कुमारी बाई, दसमेत राठिया, जानकी बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व कांग्रेसी उपस्थित थे।

👉डबल इंजन की सरकार आदिवासी विरोधी

आदिवासियो का जीवन जल, जंगल, जमीन पर निर्भर है। इस कारण से जंगल को कटने से बचाना है।सांसद ने कहा कि सभी धर्म के लोग जल, जंगल,जमीन की पूजा करते है। दिल्ली में बैठे नरेन्द्र मोदी व छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय डबल इंजन की सरकार द्वारा हमारे पूजा करने वाले देवता को कटवा रहे है इसका मतलब है कि ये सरकार आदिवासी विरोधी है।

👉एक पेड़ माँ के नाम लगवाने वाला लाखो पेड़ दोस्त के लिए कटवा रहा

सांसद ने कहा कि मोदी एक पेड़ माँ के नाम लगवाते है और लाखों पेड़ कटवाते है अदानी के नाम पर।
पेड़ क्यो काट रहे है, किससे पूछ कर काट रहे है,किसलिए काट रहे है। वे कोई पूछने वाला उनसे है। मनमानी कर रहे है, इसको कहते है हिटलर राज, सबको मारो,खत्म करो और ग्रामीणों की जमीन को कब्जा करके अपने दोस्त को दे दो परोस कर। हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे।