एक्सप्रेस न्यूज़ कोरबा। गुरुवार से अंग्रेजी नव वर्ष 2026 का आगाज हो गया । उर्जानगरी कोरबावासियों ने भी नए साल का हार्दिक स्वागत किया। जहां थर्टी फर्स्ट पर होटलों, क्लब में लोग जमकर थिरके। घरों में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया ,वहीं सुबह होते ही मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ी। समूचा वर्ष मंगलमय होने की कामना को लेकर लोगों ने माता का दर्शन कर नए दिन की शुरुआत की।

जिले के प्रमुख देवी मंदिर सर्वमंगला भवानी मंदिर मड़वारानी से लेकर तमाम देवी मंदिरों में लोगों की भीड़ दर्शनार्थ उमड़ी।
सुबह से लेकर देर रात तक प्रमुख देवी मंदिरों में लोगों की भीड़ लगी रही। सबसे ज्यादा भीड़ मां सर्वमंगला के दर पर ही देखने को मिला,माता के दर्शन निमित्त अलसुबह हजारों श्रद्धालुओं की कतार नजर आई यह नजारा शाम होते तक बना रहा ।

हसदेव नदी तट तक श्रद्धालुओं की दर्शन निमित्त कतार लगी रही। दिन भर मंदिर में आस्था घंटी गुंजायमान होती रही। लोगों ने माता की पूजा अर्चना कर पूरा साल मंगलमय होने की कामना की इसी तरह मड़वारानी ,भवानी मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में भी रौनक रही । देवी मंदिरों के अलावा उससे लगे गार्डन भी गुलजार रहे। नव वर्ष में श्रद्धालुओं की उमड़ी अपार भीड़ की वजह से शहर में यातायात व्यवस्था थोड़ी चरमराई हुई नजर आई । उषा (पवन टॉकीज )रेलवे क्रासिंग में कई मर्तबा जाम की स्थिति निर्मित होती रही। लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन मन में मां के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं आस्था लेकर मंदिर पहुंचे जिलेवासियों ने उत्साह पूर्वक माता का दर्शन कर अपना जीवन धन्य बनाया।

