KORBA : श्री कपिलेश्वरनाथ महादेव मंदिर में परंपरागत संध्या आरती भक्तों में कर रही आस्था, उत्साह का संचार …..

कोरबा । श्री कपिलेश्वरनाथ महादेव मंदिर में नित्य प्रतिदिन चलने वाली संध्या आरती भक्तों में आस्था एवं उत्साह का संचार कर रही है।प्रतिदिन आयोजित होने वाली संगीतममय संध्या आरती में स्वस्फूर्त शिव शक्ति भक्तों का जुड़ाव इसे और खास बना रही है।

गौरतलब हो कि नित्य प्रतिदिन अलसुबह 5 बजे मंदिर का पट खुल जाता है। सभी मूर्तियों एवं मंदिर की साफ सफाई उपरांत प्रातः 5.30 बजे से नगर के भक्तों द्वारा मन्दिर से प्रभात फेरी निकला जाता है । प्रातः6.30 बजे योग प्राणायाम किया जाता है। जिसमें भक्तों की टोली शामिल होती है । प्रातः
8 बजे पुजारी द्वारा भगवान की आरती भोग पूजा की जाती है।
शाम 7 बजे भक्तों द्वारा भजन कीर्तन की जाती है ।रात्रि
8 बजे भारत माता एवं भगवान भोलेनाथ शंकर की आरती ततपश्चात् प्रसाद वितरण की जाती है । रात्रि 9 बजे मंदिर का पट बंद कर दी जाती है।