स्विट्ज़रलैंड़ । नए साल के मौके पर स्विट्ज़रलैंड के क्रैंस-मोंटाना शहर में एक बार में धमाका होने की खबर है। धमाके के बाद बार में आग लग गई और कई लोग इसमें फंस गए। स्विस पुलिस की रेस्क्यू टीम उन्हें बाहर निकाल कर अस्पताल भेज रही है।

पुलिस के अनुसार, यह धमाका ले कॉन्स्टेलेशन बार में हुआ, जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। धमाका देर रात करीब 1:30 बजे हुआ, जब लोग नए साल का जश्न मना रहे थे। पुलिस का कहना है कि धमाके की वजह फिलहाल अज्ञात है।
घायलों और मृतकों की स्थिति
स्विस मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाके में कई लोग घायल हुए हैं और कई की मौत हुई है। आग और धमाके के कारण बार के अंदर मौजूद लोग फंस गए, जिन्हें पुलिस और रेस्क्यू टीम सुरक्षित बाहर निकाल रही है। क्रैंस-मोंटाना वालिस कैंटन में स्थित एक अपमार्केट स्की रिज़ॉर्ट है। यह जगह ब्रिटिश और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है। जनवरी में यह रिज़ॉर्ट FIS वर्ल्ड कप स्पीड स्कीइंग इवेंट की मेज़बानी करने वाला है। क्रैंस-मोंटाना स्विट्ज़रलैंड की राजधानी बर्न से लगभग 2 घंटे की दूरी पर स्थित है।
