राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप पर आ रही डॉक्यूमेंट्री फिल्म , जानें रिलीज डेट ,स्टोरी …

वाशिंगटन। राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेलानिया की विशेष स्क्रीनिंग व्हाइट हाउस में आयोजित की जाएगी। यह स्क्रीनिंग राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनके परिवार और करीबी मित्रों के लिए होगी, जहां वे पहली बार पूरी फिल्म देखेंगे।

फिल्म का ग्लोबल रिलीज 30 जनवरी को होगा। व्हाइट हाउस स्क्रीनिंग के बाद राष्ट्रपति और प्रथम महिला जॉन एफ. केनेडी सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स में होने वाले प्रीमियर में भी शिरकत करेंगे। फिल्म के प्रमोशन के तहत मेलानिया ट्रंप न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की ओपनिंग बेल भी बजाएंगी।

👉क्या है फिल्म की कहानी

यह फिल्म राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के उद्घाटन से ठीक पहले के 20 दिनों को केंद्र में रखती है। मेलानिया की सलाहकार और एजेंट मार्क बेकमैन के अनुसार, यह कोई राजनीतिक फिल्म नहीं है, बल्कि मेलानिया ट्रंप ने स्वयं इसके क्रिएटिव डायरेक्शन का नेतृत्व किया है।

डॉक्यूमेंट्री में मेलानिया ट्रंप की निजी जिंदगी,फैशन चॉइस, कूटनीतिक गतिविधियों और सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी दुर्लभ झलकियां दिखाई गई हैं। ट्रेलर में उद्घाटन दिवस पर उनकी नेवी रंग की चौड़ी टोपी और राष्ट्रपति को उद्घाटन भाषण से पहले दिए गए शांतिदूत जैसे सुझाव के दृश्य भी शामिल हैं। फिल्म में राष्ट्रपति ट्रंप के कुछ हास्यपूर्ण पल भी दर्शाए गए हैं।

👉फॉलो-अप डॉक्यूमेंट्री सीरीज भी आएगी

निर्माताओं ने अगले वर्ष एक फॉलो-अप डॉक्यूमेंट्री सीरीज लाने की भी घोषणा की है, जिसमें मेलानिया ट्रंप की प्राथमिकताओं—विशेषकर फोस्टर केयर में बच्चों से जुड़े मुद्दों पर फोकस किया जाएगा। यह फिल्म मेलानिया ट्रंप की उस छवि को नई दिशा देती है, जिसमें वे कम सार्वजनिक दिखने वाली पहली महिला के बजाय फैशन, कूटनीति और राष्ट्रपति की सलाहकार की भूमिका में सक्रिय नजर आती हैं।