रायपुर। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले को लेकर सियासत एक बार फिर गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे और पिछले एक साल से जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। भूपेश बघेल ने मुलाकात के बाद बीजेपी और जांच एजेंसियों पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि निर्दोष आदिवासी कवासी लखमा को ईडी और EOW ने सालभर जेल में रखा, जबकि बेटे को जमानत मिल गई। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर जांच निष्पक्ष है, तो एक ही मामले में किसी को जमानत और किसी को सालभर जेल क्यों। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, BJP के मंत्री और नेता गलती से सच बोल (BJP vs Congress) रहे हैं। जब वे भी मान रहे हैं कि कवासी लखमा निर्दोष हैं, तो फिर FIR क्यों दर्ज की गई? कार्रवाई क्यों? ED आज तक रिप्लाई फाइल तक नहीं कर पाया। घड़ियाली आंसू बहाना बंद किया जाना चाहिए।
