कोरबा । आकांक्षी जिला कोरबा के समग्र शिक्षा में पदस्थ मनोज कुमार पांडेय व्याख्याता (एल.बी.)सँस्कृत टी संवर्ग जिला मिशन समन्वयक के पद से हटा दिए गए हैं। अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रशासनिक आधार पर प्रतिनियुक्ति से वापस लेते हुए उन्हें उनके मूल पद शासकीय हाईस्कूल महेशपुर ,विकासखण्ड प्रेमनगर ,जिला -सूरजपुर के पद पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत पदस्थ कर दिया है। हालांकि इनकी जगह डीएमसी जैसे महत्वपूर्ण पद पर फिलहाल पदस्थापना नहीं की जा सकी। डीएमएफ ,सीएसआर फंड बाहुल्य जिले में पिछले कुछ सालों से यह विभाग व अधिकारी सुर्खियों में रहे हैं। लिहाजा इस पद पर किस अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी यह देखना दिलचस्प होगा।

