KORBA : 2 माह बाद आयोजित होने वाली सामान्य सभा की बैठक 7 माह बाद भी आयोजित नहीं होना महापौर की उदासीनता का प्रमाण -कृपाराम साहू ,नेता प्रतिपक्ष ने नियमों का पालन कराने कलेक्टर को लिखा पत्र ,कहा – नगर के विकास पर पड़ रहा विपरीत प्रभाव …..

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के हर 2 माह उपरांत होने वाली सामान्य सभा की बैठक 7 माह से आयोजित नहीं होने को लेकर सवाल उठने लगे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने इसे महापौर की उदासीनता से जोड़ते हुए नगर के विकास को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर से तत्काल पहल करने की मांग की है।

कलेक्टर को प्रेषित पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया है कि छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम में निहित प्रावधान के अनुसार प्रत्येक 2 माह में सामान्य सभा का आयोजन किया जाना है। इसके पूर्व 2 मई 2025 को सामान्य सभा का बैठक हुआ था किन्तु 7 माह से ज्यादा का समय व्यतीत होने के बाद भी सामान्य सभा का आयोजन नहीं किया जा रहा है।

निर्धारित समय सीमा में सामान्य सभा की बैठक बुलाया नही जाना माननीय महापौर की उदासीनता को दर्शाता है चूंकि अब तक 3 से 4 बार सामान्य सभा बैठके हो जानी थी किन्तु एक बार भी बैठक निर्धारित नहीं हुआ है, जो जनहित की दृष्टि से उचित नहीं है। सामान्य सभा में समुचित रूप से विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा होती है एवं निर्वाचित पार्षदों द्वारा कई प्रकार के विकास कार्यों से संबंधित चर्चाएं पूछे गए प्रश्नों के माध्यम से भी करनी रहती है। सामान्य सभा के बैठकों की आयोजन नहीं होना पार्षदों की अधिकार से वंचित होना है जिसका प्रत्यक्ष रूप नगर के विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

उन्होंने कलेक्टर से नियमानुसार सामान्य सभा की बैठक आयोजित किये जाने संबंधितों को निर्देशित करने का कष्ट करें।