कोरबा। कोयलांचल क्षेत्र हरदीबाजार में एक बार फिर सीबीआई की दबिश से हड़कंप मच गया है। यह कार्रवाई एसईसीएल से जुड़े बहुचर्चित मलगांव मुआवजा घोटाले के सिलसिले में की जा रही है। सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद फर्जी तरीके से मुआवजा लेने वाले सरकारी कर्मचारियों और संबंधितों में खलबली मची हुई है।
गुरुवार सुबह सीबीआई की टीम हरदीबाजार थाना क्षेत्र में पहुंची और कई स्थानों पर दबिश देकर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की। सूत्रों के अनुसार, एसईसीएल क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास के नाम पर मुआवजा प्रकरणों को गलत तरीके से तैयार कर सरकारी राशि की निकासी किए जाने की शिकायत लंबे समय से सामने आ रही थी। इसी शिकायत के आधार पर सीबीआई पिछले करीब एक वर्ष से इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

जांच के दौरान यह आशंका जताई जा रही है कि कुछ अधिकारियों, कर्मचारियों और बिचौलियों की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज तैयार कर मुआवजे की राशि हड़पी गई। CBI की मौजूदा कार्रवाई को इसी कड़ी का अहम हिस्सा माना जा रहा है। टीम ने कई अहम कागजात खंगाले हैं और संबंधित लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
CBI की दबिश के बाद पूरे कोयलांचल क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म है। अवैध तरीके से मुआवजे की रकम हासिल करने वालों में डर और चिंता साफ देखी जा रही है। जांच एजेंसी की कार्रवाई अभी जारी है और आने वाले दिनों में इस घोटाले से जुड़े और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
