KORBA : बी.डी. बैष्णव बने DMC, संगठनों ने किया स्वागत…..

कोरबा।छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव द्वारा दिनांक 6 जनवरी 2026 को जारी आदेश के तहत श्री बल्लभ दास बैष्णव, व्याख्याता (टी संवर्ग), सेजेस NCDC कोरबा को जिला मिशन समन्वयक (DMC), कोरबा के पद पर नियुक्त किया गया है।

जिला मिशन समन्वयक बनाए जाने पर संयुक्त शिक्षक संघ एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा श्री बैष्णव का पुष्पमाला एवं बुके भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया तथा उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ से कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल, जिलाध्यक्ष नित्यानंद यादव, संयोजक सादिक अंसारी, एवं प्रमुख पदाधिकारी अशोक कश्यप, विनय कुमार झा, विनय राय, घनश्याम भास्कर,महिला प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमती किरण गुप्ता उपस्थित रहे। वहीं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की ओर से जिला संयोजक जगदीश प्रसाद खरे, महासचिव ओ. पी. बघेल, पूर्व संरक्षक प्यारेलाल चौधरी तथा पेंशनर फोरम से एस. के. द्विवेदी सहित विभिन्न शैक्षिक एवं कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने भी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने विश्वास व्यक्त किया कि बी.डी. बैष्णव अपने अनुभव, दक्षता एवं नेतृत्व क्षमता के माध्यम से जिले में शैक्षिक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को नई दिशा देंगे और शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार करेंगे।