UP : प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट में शार्ट सर्किट से लगी आग , मची अफरा-तफरी …

उत्तरप्रदेश। वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट के उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उनके श्रीकृष्ण शरणम स्थित फ्लैट नंबर 212 में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। हालांकि आग लगने के दौरान प्रेमानंद महाराज फ्लैट में मौजूद नहीं थे। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम फ्लैट के शीशे तोड़कर आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात की है जब श्रीकृष्ण शरणम स्थित फ्लैट नंबर 212 में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। बताया गया कि प्रेमानंद जी महाराज कुछ समय पूर्व तक यहां निवास करते थे लेकिन प्रेमानंद जी महाराज अब केलीकुंज स्थित आश्रम में निवास करते हैं। वहीं, आग की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ आ गई थी।

👉शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

हालांकि आगजनी की घटना से किसी प्रकार की जनहानि या बड़े नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस के अनुसार, आग पर कुछ ही समय में काबू पा लिया गया। लेकिन आगजनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग चिंता व्यक्त कर रहे हैं।