कोरबा। कोरबा जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मरीज को भोजन दिए जाने वाले कामकाज को लेकर करोड़ों का टेंडर विवादों में आ गया है। खबर के अनुसार 8 जनवरी को प्राइवेट मीटिंग कर ली गई और 12 जनवरी को शाम 5:29 बजे बैठक होने की सूचना कुछ देर पहले ही जारी की गई।

जेम पोर्टल में मेडिकल कॉलेज डाइट सर्विस के नाम से जेम पोर्टल में एक टेंडर संख्या 2025 बी 7048823 अपलोड किया गया है। जानकारी के मुताबिक अपने मनपसंद ठेकेदार को इस काम को देने की योजना बनाई गई है। इस काम पर लगभग 2 करोड रुपए खर्च किए जाने हैं। पिछले 2 साल से यह काम एक्सटेंशन पर चल रहा था और अब इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है।

सूत्रों ने धाम किया कि मेडिकल कॉलेज के एक चर्चित नोडल ऑफिसर ने ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए ही इसमें मनमाने तरीके से नियम शर्ते जोड़ दी हैं ताकि कोई और प्रतिस्पर्धा का हिस्सा न बन सके। मनपसंद कांटेक्ट एजेंसी को काम देने और अपने हित साधने के लिए इस तरह की कोशिश किए जाने की खबर मिली है। सूत्रों का कहना है कि ऑनलाइन में 12 जून की स्थिति में मीटिंग होने की सूचना दी गई है और मीटिंग के समय ही इसे जारी किया गया है ऐसे में चाह कर भी इच्छुक पार्टियां हिस्सा नहीं ले सकती।

विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि इससे पहले मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में क्लीनिंग और सुरक्षा का ठेका 2 साल से एक्सटेंशन पर चल रहा था। इसमें भी जमकर भ्रष्टाचार की खबरें लगातार आती रही। एक तरह से जेम पोर्टल को इसके लिए हथियार बना लिया गया है।
