जनगणना 2027 :प्रथम चरण की अधिसूचना जारी ,आपसे पूछे जाएंगे ये 33 सवाल , जानें क्या क्या जानकारी देना होगा ….

दिल्ली । भारत की 2027 की जनगणना का पहला चरण 1 अप्रैल, 2026 से 30 सितंबर, 2026 के बीच सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होने वाला है। भारत की जनगणना 2027 के प्रथम चरण – मकानसूचीकरण और मकानों की गणना के लिए प्रश्नावली की अधिसूचना गृह मंत्रालय ने जारी कर दी है।

बता दें कि जनगणना के तहत नियुक्त अधिकारी लोगों से घर जाकर कौन से सवाल पूछेंगे? इसे लेकर गृह मंत्रालय द्वारा पहले चरण – ‘हाउसलिस्टिंग और हाउसिंग जनगणना’ के लिए तैयार की गई प्रश्नावली जारी की है।

लोगों से पूछे जाएंगे ये सवाल-👇

👉1.बिल्डिंग नंबर (नगरपालिका या स्थानीय प्राधिकरण या जनगणना नंबर)

👉2.जनगणना मकान नंबर

👉3 .जनगणना मकान के फर्श की मुख्य सामग्री

👉4.जनगणना मकान की दीवार की मुख्य सामग्री

👉5.जनगणना मकान की छत की मुख्य सामग्री

👉6 .जनगणना मकान का उपयोग पता करें

👉7.जनगणना मकान की स्थिति

👉8.परिवार नंबर

👉9 .परिवार में सामान्य रूप से रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या

👉10 .परिवार के मुखिया का नाम

👉11.परिवार के मुखिया का लिंग

👉12.क्या परिवार का मुखिया अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य से संबंधित है

👉13.जनगणना मकान की स्वामित्व स्थिति

👉14 .परिवार के विशेष कब्जे में रहने वाले कमरों की संख्या

👉15 .परिवार में रहने वाले विवाहित जोड़ों की संख्या

👉16.पीने के पानी का मुख्य स्रोत

👉17.पीने के पानी के स्रोत की उपलब्धता

👉18.रोशनी का मुख्य स्रोत

👉19.शौचालय तक पहुंच

👉20.शौचालय का प्रकार

👉21.गंदे पानी की निकासी

👉22.नहाने की सुविधा की उपलब्धता

👉23.रसोई और LPG/PNG कनेक्शन की उपलब्धता

👉24 .खाना पकाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मुख्य ईंधन

👉25 .रेडियो/ट्रांजिस्टर

👉26.टेलीविजन

👉27 .इंटरनेट तक पहुंच

👉28 .लैपटॉप/कंप्यूटर

👉29.टेलीफोन/मोबाइल फोन/स्मार्टफोन

👉30.साइकिल/स्कूटर/मोटरसाइकिल/मोपेड

👉31 .कार/जीप/वैन

👉32.परिवार में खाया जाने वाला मुख्य अनाज

👉33.मोबाइल नंबर (केवल जनगणना से संबंधित संचार के लिए)

👉2 फेज में होगी जनगणना

भारतीय जनगणना दुनिया की सबसे बड़ी एडमिनिस्ट्रेटिव और स्टैटिस्टिकल एक्सरसाइज़ है. इसे दो फेज़ में किया जाएगा-

a) हाउसलिस्टिंग और हाउसिंग सेंसस – अप्रैल से सितंबर, 2026

b) जनसंख्या गणना (PE) – फरवरी 2027

लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के बर्फ से ढके नॉन-सिंक्रोनस इलाकों और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों के लिए, जनगणना का दूसरा चरण सितंबर, 2026 में किया जाएगा.