कोरबा । गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिला पंचायत में शासकीय सेवाओं में विशिष्ट कार्य करते हुए विभागीय कार्य और योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया।


गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने मनरेगा, कार्यालय जिला पंचायत में पदस्थ सहायक प्रचार प्रसार अधिकारी मनोज कुमार रजक को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की शासकीय योजनाओं के बेहतर प्रचार-प्रसार करने, समाचार लेखन,विभागीय दायित्वों का कुशल निर्वहन करने पर पुरस्कृत किया।
इसी तरह जिला पंचायत के अविनाश कंवर सहायक ग्रेड तीन, सुश्री अंकिता अकेला लेखा सह एमआईसी सहायक, राम पटेल एवं रमेश कुमार कंवर को पुरस्कृत किया गया।
