CG : अम्बिकापुर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अलर्ट मोड़ पर पुलिस , बढ़ाई गई सुरक्षा , आवागमन करने वालों की हुई गहन जांच …..

अंबिकापुर । अम्बिकापुर न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। धमकी का मेल सीधे न्यायालय के ईमेल आईडी पर प्राप्त हुआ।

बता दें कि, अंबिकापुर के अलावा राजनांदगांव और जगदलपुर जिला एवं सत्र न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। धमकी ई-मेल के माध्यम से भेजी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर सभी कोर्ट परिसर को खाली करा दिया गया। जानकारी के अनुसार, सुबह-सुबह तीनों न्यायालयों के ईमेल पर संदिग्ध मेल आया, जिसमें स्पष्ट रूप से बम धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और परिसर की जांच शुरू कर दी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद डॉग स्क्वाड और साइबर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और संदिग्ध लोगों की तलाश शुरू कर दी। वहीं, न्यायालय में आने-जाने वाले सभी लोगों की कड़ी जांच और तलाशी की जा रही है।

अम्बिकापुर पुलिस ने बताया कि फिलहाल कोई संदिग्ध गिरफ्त में नहीं आया है, लेकिन सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है। न्यायालय परिसर के आस-पास पुलिस पेट्रोलिंग भी तेज कर दी गई है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।