KORBA :SIR को लेकर मची रार , फर्जी आवेदन कर विशेष समुदाय के 1566 मतदाताओं का नाम करवा दिया गया विलोपित ,थाना पहुंचा मामला ….

0 कोरबा विधानसभा क्षेत्र का मामला,भाजपा कार्यकर्ताओं में आश्चर्य-मतदाता-BLO भयभीत

कोरबा। कोरबा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों में निवासरत समुदाय विशेष के 1566 मतदाताओं का नाम विलोपित करने के लिए फर्जी तरीके से भरे गए आवेदन और विलोपन नाम की सूची वायरल होने के बाद से हड़कम्प मचा हुआ है।

जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम का दुरुपयोग करते हुए अज्ञात लोगों ने कई कारण बता कर नाम विलोपित करने का आवेदन भरा है जिससे फील्ड में काम करने वाले कई BLO भयभीत हैं वहीं सामुदाय विशेष के मतदाताओं में चिंता और आक्रोश व्याप्त है। जिनके नाम से आवेदन किए गए हैं, उन्होंने फर्जी लोगों द्वारा जमा किए गए आवेदनों को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है।

इन्होंने कहा है कि हमारे नाम का दुरूपयोग कर फर्जी आवेदन दिया गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता भागेन्द्र सोनी, शंकर तिवारी, शत्रुघ्न सिंह, राजेश कुमार विश्वकर्मा, मो. यासिन ने कोतवाली में की गई शिकायत में कहा है कि- हमें ज्ञात हुआ है कि किसी अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों द्वारा हमारे नाम और हस्ताक्षर का फर्जी इस्तेमाल करते हुए एक आवेदन निर्वाचन विभाग / संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत किया गया है। उस फर्जी आवेदन में कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटने की मांग की गई है। निवेदन है कि उपर्युक्त फर्जी आवेदन पर कार्यवाही करने हेतु सूचनार्थ प्रेषित है।