कोरबा: दीपका थाना क्षेत्र में एक बार फिर सिर उठाने लगे कोयला दलाल

कोरबा 12 मार्च। जिले के दीपका थाना क्षेत्र में कोयला दलाल एक बार फिर सिर उठाने लगे हैं। उनका हौसला इतना बुलंद हो चुका है कि वे अब राहगिरों से बदतमीजी करने के साथ जान से खत्म करा देने की धमकी देने से भी नही चुकते।

दीपका-गेवरा करीब दो दशक कोयले की चोरी-तस्करी और अवैध कमाई से चंद दिनों में मालामाल होने वाले नवधनिकों की गुण्डागर्दी और आतंक से मुक्त था। लेकिन अब एक बार फिर इस क्षेत्र में खुले गुण्डागर्दी आरंभ हो गयी है। ऐसा ही एक वाकया गुरूवार की रात दीपका- तिवरता के मध्य हुआ। बतारी मोड़ से दीपका के बीच कोयला परिवहन करने वाले वाहनों की वजह से जाम लग गया था। पाली से दीपिका की ओर चौपहिया वाहन से आ रहे अनेक नागरिक भी जाम में फंस गये। छोटे चौपहिया वाहन सड़क पर दोनोंदिशाओं से मालवाहकों को खड़ा कर लगा दिये गये जाम के मध्य भाग से आगे बढ़ रहे थे। मालवाहकों की दोनों कतारों के बीच पर्याप्त स्थान था। लेकिन तभी शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति चौपहिया वाहनों को सड़क पर रोक कर उन्हें मालवाहकों के बीच रिक्त स्थान पर वाहन खड़ा करने और मालवाहकों को पहले निकलने देने के लिए कहने लगा। नशे में मदहोश उक्त शराबी से जब कहा गया कि मालवाहकों को उनकी कतार में आगे बढ़ाएं। आगे रोक दिये गये वाहनों को रवाना कराएं और मध्य भाग से छोटे वाहनों को निकलने दें, तो वह उत्तेजित हो गया। उसने राहगीरों से न केवल दुर्व्यवहार किया बल्कि तुरन्त मोबाईल पर किसी से सम्पर्क कर यह भी कहा कि 20-25 लोग हथियार लेकर तुरन्त आओ। किसी को जान से खत्म करना है। हालांकि राहगीरों की संख्या भी काफी थी और मालवाहक ट्रकों के कुछ लोगों ने उसे वहां से तिवरता की ओर रवाना किया। इसके बाद चौपहिया वाहन आगे बढ़े