सतरेंगा में तूफान का कहर, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट्स को हुआ भारी नुकसान – देखे वीडियो

कोरबा- जिले के पर्यटन स्थल सतरेंगा की मनमोहक तस्वीरें सबको भाती है, चारों तरफ पानी ही पानी समुंदर का एहसास कराती है, मगर गुरुवार को सतरेंगा के अथाह जल भराव की अलग और भयानक तस्वीर सामने आई, शाम के वक्त मौसम के मिजाज ने करवट ली इसी दौरान तेज हवाएं शुरू हो गई, तूफान ने सतरेंगा में हाई टाइड जैसी स्थिति निर्मित कर दी, अमूमन शांत रहने वाले डूबान में ऊंची ऊंची लहरें उठने लगी, लहरें इतनी तेज थी कि अपने रास्ते पर आने वाले तमाम चीजों को उखड़ती हुई ले गई, लहरों की चपेट में आने से पानी में तैरता फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बह गया, लग्जरी होटल में पानी घुस गया, इसकी दीवारें लहरों का सामना नहीं कर सकी, इस हाइटाइड ने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सूरत बिगाड़ दी है, कांच टूट कर बिखर गए, कुर्सियां भी क्षतिग्रस्त हुई है, बताया जा रहा है कि इस तूफान में संबंधित विभाग को भारी नुकसान झेलना पड़ा है हालाकी इसकी सूचना मिलने पर विभाग के अधिकारी सतरेंगा पहुंच गए हैं रात में ही रेस्क्यू शुरू कर लिया गया था, फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

तूफान के बाद क्षतिग्रस्त हुआ रेस्टोरेंट

खौफनाक, मगर रोमांचक अहसास

स्थानीय लोगों की मानें तो सालों बाद ऐसी तस्वीर देखने को मिली है जब सतरेंगा का यह डुबान क्षेत्र उफान पर था, लहरों की तीव्रता ने समुद्र तट का एहसास करा दिया शाम को 4:30 बजे के करीब अचानक तेज हवाओं के साथ लहरें ऊंची उठने लगी, शांत रहने वाला जलाशय ने कहर बरपाने लगा, ये नजारा काफी रोमांच भरा था, लेकिन पर्यटन मंडल की मुश्किलें जरूर बढ़ गई है,

पानी मे तैरता होटल आकर्षण का केंद्र
पानी के बीच तैरते इस रेस्टोरेंट्स में 4 – स्टार होटल के तमाम सुविधाएं उपलब्ध है, सजावट लाइटनिंग या फिर बैठक व्यवस्था सभी विलासितापूर्ण है, इस होटल में 30 लोग एक साथ लंच कर सकते है, पानी के बीच पार्टी सेलिब्रेट करने की सुविधा भी है, सतरेंगा में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की मौजूदगी पर्यटकों में उत्सुकता और रोमांच का सृजन करता है, बहरहाल लाखो की लागत से पर्यटकों की सुविधा के लिए बनाए गए फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को तूफानी लहरों ने भारी नुकसान पहुंचाया है, क्षतिग्रस्त होटल को दुरुस्त करने का काम तेजी से चल रहा है