निकिता हत्याकांड ,आरोपी गिरफ्तार ,परिजनों ने कहा एनकाउंटर किया जाए

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद जिले में परीक्षा देकर कॉलेज से लौट रही छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक ओर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी के मुताबिक, एक आरोपी तौसीफ को पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया था दूसरे आरोपी रेवान वासी नूह को भी काबू कर लिया गया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी चिन्हित कर ली है वहीं न्याय की मांग को लेकर आज छात्रा के परिजनों ने हाईवे पर प्रदर्शन किया। 

PunjabKesari

बता दें कि कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी निकिता के परिजनों का कहना है कि अगर हमारी बेटी दूसरे समुदाय की होती तो यहां तुरंत सभी प्रशासनिक अधिकारी जुट जाते और हमारी बच्ची को न्याय मिल जाता। लेकिन हमारी बच्ची उस समुदाय से नहीं है इसलिए कोई सुध नहीं ले रहा।

PunjabKesari

निकिता के भाई प्रवीण का कहना है कि हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द हमारी बहन को न्याय मिले। दोषियों को फांसी हो या उनका एनकाउंटर किया जाए। आखिर पुलिस किस बात का इंतजार कर रही है जब सीसीटीवी में सबकुछ साफ दिखाई दे रहा है।

PunjabKesari

प्रदर्शनकारियों ने चिकन शॉप में की तोड़फोड़
निकिता के लिए न्याय की मांग कर रहे लोगों ने प्रदर्शनस्थल के पास समुदाय विशेष के शख्स की एक चिकन की दुकान में तोड़फोड़ कर दी, जिसके बाद दुकान का मालिक शटर गिराकर वहां से चला गया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दुकान के पास से खदेड़ा।