कोरबा। त्योहार में खलल डाला तो उपद्रवियों को महंगा पड़ सकता है। दर्री सीएसपी खोमन लाल सिन्हा थाना प्रभारी विजय चेलक के साथ भीड़ भाड़ वाले एरिया का औचक निरीक्षण कर चौपाल लगाकर लोगो को रंगोत्सव को शांति पूर्ण मनाने की अपील की है।

आगामी होली त्योहार के मद्देनजर हुडदंगियो पर नज़र रखने पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। चौक चौराहों में लोगो को समझाइश देते हुए रंग उत्सव को शांति पूर्वक मनाने की अपील कर रहे है।इस कड़ी में सीएसईबी दर्री कॉलोनी, एनटीपीसी,दर्री मुख्य बाजार सड़क,गोपालपुर, जैलगाव चौक सहित अन्य स्थानों पर अलग अलग टीमें बनाकर सघन जांच व पेट्रोलिंग की जा रही है।जहां नगर पुलिस अधीक्षक खोमन लाल सिन्हा, थानां प्रभारी विजय चेलक, एस.आई इंद्रजीत नायक,एएसआई अजय सोनवानी सहित दर्री थानां के कर्मचारी अलग अलग टीम बनाकर गश्त कर रहे है।होली त्योहार के मद्देनजर निगरानी बदमाश,आदतन अपराधियो की कुंडली भी तैयार की जा रही है।ताकी समय रहते आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाया जा सके।
