कोरबा : हाईटेंशन टॉवर पर खुदकुशी करने चढ़ा पिता… पत्नी को लेने गया था मायके तो पत्नी ने आने से किया माना

कोरबा :- जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली के टॉवर में एक 30 वर्षीय व्यक्ति आत्महत्या की नीयत से 50 फीट ऊंचाई पर चढ़ गया।आने जाने वाले राहगीरों की जब उस पर नजर पड़ी तो लोगों ने इसकी सूचना बालको पुलिस को दी।सूचना मिलने के बाद बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के निर्देश पर घटना स्थल पर बालको पुलिस एवं बालको कंपनी की फायर सुरक्षा टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर 50 फीट ऊंचाई पर चढ़े व्यक्ति को बड़ी सूझबूझ के साथ समझाइश देते हुए टावर से सकुशल नीचे उतारा।इस दौरान युवक के साथ किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा गया,जिसके लिए टावर के आसपास जाली भी बिछाई गई थी।

बताया जा रहा है कि मुंगेली निवासी गणेश भास्कर अपनी पत्नी जो बच्चों सहित बालको के परसाभाठा में अपने मायके में रह रही थी, उसे लेने पिछले 10-15 दिनों से आया हुआ था। लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ जाने को तैयार नहीं थी। पत्नी के परिवार वालों का कहना है कि गणेश अपनी पत्नी एवं परिवार वालों के साथ मारपीट करता था, जिसके चलते वह यहां आकर रुकी हुई थी। मजदूरी करके अपना एवं अपने तीन बच्चों का पालन पोषण कर रही थी।गणेश की पत्नी और उसके बच्चे उसके साथ जाने को तैयार नहीं थे।इसी बात से नाराज गणेश सुबह टावर पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा। मौके पर पहुंचे परिवार जनों एवं पुलिस कर्मियों और फायर सुरक्षा की टीम ने टावर में चढ़े गणेश को उसके बच्चों का हवाला देते हुए बड़े प्यार से समझाइश देकर सूझबूझ दिखाते हुए उसे टावर से नीचे उतरने पर मजबूर कर दिया।एक बार तो जब बालको की सुरक्षा टीम टावर पर चढ़ कर उसे बचाने का प्रयास कर रही थी तो युवक द्वारा छलांग लगाने की कोशिश की गई। जिसके बाद बालको की सुरक्षा टीम वापस नीचे उतर कर उसके बच्चे से आवाज लगवाई।बच्चे की आवाज सुनकर पिता व्याकुल हो गया और वह टावर से खुद अपने आप उतरने की कोशिश करने लगा और पुलिसकर्मियों एवं फायर सुरक्षा टीम के हौसला देने के चलते धीरे-धीरे वह टावर से सकुशल नीचे उतर गया। जिसके बाद मौके पर एकत्र भीड़ एवं गणेश के परिवारजनों ने राहत की सांस ली। इस दौरान एकत्र भीड़ ने बालको पुलिस एवं फायर सुरक्षा टीम के प्रयासों को सराहा और कहा कि आज उनकी सूझबूझ के चलते एक पत्नी से उसका पति और तीन बच्चों के सिर से बाप का साया उठने से बच गया।