
। मौसम के बदलते ही क्षेत्रों में दिखने लगे जमीन में चलने वाले मौत जहा अभी बारिश को काफी समय है पर अभी से सर्प इतने मात्रा में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निकलने लगे हैं जो एक डर के साथ सोच का विषय भी हैं बीती रात्रि समय लगभग 11.45 बज रहे थे उसी समय खर्मोरा इंडस्ट्रीयल एरिया में एक व्यक्ति के घर उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब बरामदे में रखें जूते जमाते समय एक जूते मे से एक बेबी कोबरा निकल के खड़ा हो गया वो कुछ समझ पाते कि घर के अंदर भाग खड़े हुए डरे सहमे परिवार ने तुंरत स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी जिस पर उन्होंने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कही तब तक उस पर नजर रखने के लिए कहा, जितेंद्र सारथी उस व्यक्ति के घर पहुंचे फिर उस जूते के अंदर बैठे बेबी कोबरा को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया साथ ही घर वालो को उसकी जानकारी दी, जितेंद्र सारथी ने बताया कि गलती से भी उस जूते को पहनने के लिए अपना पैर अंदर डाला होता वो सर्प दंश का शिकार हो जाता समय रहते देख लिया जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया