जिला पंचायत उपाध्यक्ष से किसानों ने लगाई गुहार ,धान बिचवा दो हमार

धान खरीदी पंजीयन कराने सौंपा ज्ञापन,पंजीयन से अपात्र होने से परेशान हैं किसान

कोरबा – कटघोरा विधान सभा क्षेत्र के पाली पंचायत के आश्रित ग्राम सोनपुरी के किसान इस साल भुईयाँ पोर्टल से किसान गिरदावली किसान पंजीयन को लिंक करने की वजह से धान बेचने की पात्रता से वंचित हो गए हैं । एसईसीएल द्वारा अर्जित भूमि पर मुआवजा नहीं दिए जाने के बाद इस साल धान बेचने से अपात्र घोषित किए जाने से परेशान कर्जदार किसान प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक पहुंचकर गुहार लगा रहे हैं । इसी कड़ी में किसानों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रीना अजय जायसवाल को ज्ञापन सौंपकर पहल कराए जाने की मांग की है ।

किसानों ने बताया कि इस साल वे काफी परेशान हैं । एसईसीएल की अर्जित भूमि होने की वजह से काबिज खेतिहर भूमि का खसरा भुईयाँ पोर्टल से लिंक करने पर एसईसीएल के नाम पर प्रविष्ट बता रहा है । जिससे उनका धान बिक्री का पंजीयन नहीं हो पा रहा हैं । किसानों का कहना है कि अभी वहां मात्र धारा 4 का प्रकाशन किया गया है और जमीन को अधिग्रहण करने एवं विस्थापन मे कई वर्ष लगेंगे । जिससे किसानों की परेशानी दूर नहीं होगी । किसानों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष को बताया कि उन्होंने खेती किसानी के लिए कर्ज भी ले रखा है । अगर उनका पंजीयन नहीं हुआ तो वे अपना धान समिति में नहीं बेच पाएंगे। साथ ही खुलें बाजार में उन्हें उनकी उपज का वाजिब दाम नहीं मिलेगा । जिससे गरीब किसान ऋण मुक्त नहीं हो पाएंगे । जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किसानों की समस्या को देखते हुए तत्काल दीपका तहसीलदार से फोन पर बात की एवं किसानों की समस्या का तत्काल समाधान करने की बात कही । उन्होंने कहा कि यदि समस्या का समाधान तत्काल नहीं हुआ तो वे कलेक्टर से मिलकर इस समस्या का समाधान कराएंगी।