दिल्ली । भारत की लाइफ लाइन कहे जाने वाली रेलवे कोरोना वायरस के कारण दम गई। लेकिन सरकार ने धीरे धीरे कुछ ट्रेनों को खोला, इसकी वजह से लोगों की दूर जाने की परेशानी थोड़ी कम हुई। लेकिन एक खुशखबरी पश्चिम रेलवे से आ रही है। दीपावली जैसे बड़े त्योहार को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद के बीच 28 अक्टूबर 2020 से स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
साथ ही त्योहार के समय भीड़ कम हो इसके लिए रेलवे दो ट्रेनें फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने को चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेन भुज और बरेली के बीच चलेंगी। पश्चिम रेलवे ने यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।