रायपुर। अगले महीने से कोरोना टीकाकरण का दायरा बढ़ जाएगा। एक अप्रैल से 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को यह टीका लगाया जाना है। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिये। इस दायरे में छत्तीसगढ़ के करीब 58 लाख 66 हजार 600 लोग आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय मंत्रिपरिषद ने 23 मार्च की बैठक में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाये जाने का फैसला किया था। उसके बाद से ही प्रदेश में इसकी विस्तृत गाइडलाइन का इंतजार था। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने टीकाकरण की गाइडलाइन के साथ जिलों का अनुमानित लक्ष्य भी स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै ने सभी कलेक्टरों के नाम टीकाकरण का आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक एक अप्रैल से 45 वर्ष या उससे अधिक के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जाना है। इसके लिये उनको किसी तरह का मेडिकल प्रमाणपत्र दिखाने की जरूरत नहीं है। टीकाकरण केंद्रों पर केवल फोटोयुक्त पहचानपत्र दिखाना होगा। उसके बाद टीकाकरण हो जाएगा।