नई दिल्ली, जेएनएन। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को उम्मीद है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के आगामी सत्र में उनकी टीम पिछली गलतियों से सीख लेकर बेहतर प्रदर्शन करेगी। आरसीबी के क्रिकेट परिचालन निदेशक माइक हेसन के अनुसार टीम में उचित संतुलन है। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के आने से मध्यक्रम मजबूत हुआ है।
आइपीएल के आगामी सत्र की शुरुआत नौ अप्रैल से होगी। पहले ही मैच में आरसीबी की टक्कर गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से होना है। टीम की तैयारियों पर चर्चा करते हुए हेसन ने कहा- हमने पिछले सत्र की गलतियों से सीख लेते हुए उन्हें दूर करने का प्रयास किया है। टीम में सात-आठ मुख्य खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस बार भी साथ जोड़ा है।
कुछ नए खिलाड़ियों और युवाओं को शामिल किया है, जिससे टीम संतुलित हुई है। विभिन्ना विपक्षी टीमों, पिचों और मैदानों को ध्यान में रखते हुए हमारे पास बेहतर टीम मौजूद है।
कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का कैसे इस्तेमाल करेंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा- हमारी कोशिश होगी कि दोनों की क्षमताओं का ज्यादा से ज्यादा उपयोग हो। जरूरत के हिसाब से तय करेंगे कि दोनों साथ में खेलने उतरेंगे या अलग-अलग। विराट जोरदार फॉर्म में हैं। वे शीर्षक्रम में खेलेंगे। वे भारतीय टीम के साथ सीरीज जीतकर यहां आए हैं। मेरे लिए फॉर्म बहुत महत्वपूर्ण है। इससे आत्मविश्वास आता है। उल्लेखनीय है कि कोहली पहले भी आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर अपने साथ जोड़ा है जबकि पिछले सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से उनका बल्ला खामोश रहा था। वे 13 मैचों में सिर्फ 106 रन बना सके थे। मैक्सवेल के बारे में हेसन ने कहा- मैक्सवेल बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनके आने से मध्यक्रम में हमें आक्रामकता मिलेगी। वे और एबी डिविलियर्स ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। मैक्सवेल गेंदबाजी में भी उपयोगी हैं और जोरदार क्षेत्ररक्षक हैं।
सिर्फ शुरुआत नहीं, पूरा सत्र अहम :
हेसन ने कहा कि सत्र की जीत से शुरुआत हमेशा सुखद होती है। मगर सिर्फ शुरुआती मैच नहीं बल्कि पूरे सत्र में जोरदार प्रदर्शन करना होगा। लीग में मुकाबला कांटे का होता है। थोड़ी भी ढ़िलाई नहीं बरत सकते। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को 15 करोड़ रुपये में टीम ने खरीदा। हालांकि उनका प्रदर्शन न्यूजीलैंड में अच्छा रहा है जबकि भारत में उतनी सफलता नहीं मिली है। इस बारे में हेसन ने कहा- काइल की कटर्स और स्विंग गेंद के साथ अनुभव काम आएगा। वैसे हम सिर्फ किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं। टीम में मुहम्मद सिराज, नवदीप सैनी जैसे गेंदबाज हैं।
युवाओं से उम्मीदें :
हेसन ने कहा कि टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं, जो बड़ा प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं। मप्र के 27 साल के रजत पाटीदार पहली बार आइपीएल खेल रहे हैं। हम दो साल से उनपर नजर रख रहे हैं। कैप्टन मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। मुहम्मद अजहरुद्दीन ने भी विजय हजारे ट्रॉफी में शतकीय पारी खेली है। ऐसे कई युवा टीम में हैं।