शनिवार को आंकड़ा 221 तक पहुंचा ,तेजी से बिगड़ रहे हालात
हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । जिले में बेकाबू कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है और मेडिकल रिपोर्ट के आंकड़े लोगों को सचेत करने के लिए काफी है कि अब भी नहीं संभले तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं। शनिवार को जिले में अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा 221 पर आकर थमा।जिसने जिला प्रशासन की नींदें उड़ा दी है ।
कोरबा निगम शहरी क्षेत्र के लोग संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हो रहे हैं। अकेले कोरबा शहर से ही आज 128 संक्रमित दर्ज हुए हैं।
कोरबा शहर के एसबीएस कालोनी, बालकोनगर, शारदा विहार, आरपी नगर, एमपी नगर, टीपी नगर, सीएसईबी कालोनी, रविशंकर शुक्ल नगर सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र में शामिल हुए हैं। इसी तरह कटघोरा विकासखंड के अंतर्गत एनटीपीसी की आवासीय कालोनियां कृष्णा विहार, कावेरी विहार, कोयलांचल का बल्गी प्रोजेक्ट व बलगी कालोनी, चुनचुनी बस्ती, कुसमुंडा की आवासीय कालोनियों के अलावा आज की रिपोर्ट में रेलवे कालोनी गेवरा से ही 8 संक्रमित मिले हैं। ग्रामीण अंचलों में करतला ब्लाक के ग्राम फूलझर, मुकुंदपुर, सरगबुंदिया, कोरबा ब्लाक के देउरमाल कुदुरमाल, पाली ब्लाक के बनबांधा, बांधाखार वार्ड 7, बोईदा, हरदीबाजार, मुनगाडीह वार्ड 2, पाली रोड दीपका, पाली वार्ड 3, वार्ड 11 व सरईसिंगार एवं पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम टुनियाकछार से संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक करतला ब्लाक से कुल 5, कटघोरा ग्रामीण से 21 व शहर क्षेत्र से 46, कोरबा ग्रामीण क्षेत्र से 9, शहर क्षेत्र से 128, पाली ब्लाक से 11 व पोड़ी उपरोड़ा से 1 संक्रमित दर्ज हुए हैं। कुल 129 पुरुष, 92 महिलायें संक्रमितो में शामिल हैं।आज की रिपोर्ट में वरिष्ठ पत्रकार और उनकी पत्नी पॉजिटिव मिले हैं वही पिछले दिनों संक्रमित हुए युवा पत्रकार के अन्य परिजन की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
नगर पालिका दीपका का वार्ड क्रमांक 17 बलगीखार के बी ब्लॉक माइक्रो कन्टेन्मेंट जोन घोषित
कटघोरा के अनुविभागीय दण्डाधिकारी अभिषेक शर्मा द्वारा आदेश जारी कर नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 8 के बी ब्लॉक, सी ब्लॉक्, वार्ड क्रमांक 17 तथा ग्राम बलगीखार के बी ब्लॉक में कोरोना पॉजीटिव केस पाए जाने के फलस्वरूप दीपका तहसीलदार एवं सीएमओ दीपका के प्रतिवेदन अनुसार उक्त क्षेत्र को शामिल करते हुए चारों दिशाओं में लगभग 50-50 मीटर की परिधि को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक आठ गरूड़ नगर के भीतर बी ब्लॉक स्थित क्वार्टर नंबर 53 से 74 एवं क्वार्टर नम्बर 77 से 100 तक के क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक आठ गरूड़ नगर के भीतर सी ब्लॉक स्थित क्वार्टर नंबर 10 से 21 तक को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। तहसील दर्री क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बलगीखार के क्वार्टर नंबर बी 17 से बी 30 क्षेत्र के 50-50 मीटर परिधि को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 17 स्थित क्वार्टर नंबर बी 48 एवं बी 49 के 50-50 मीटर परिधि को भी कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है।