आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है। पंजाब किंग्स भी मैदान में दमखम दिखाने के लिए तैयार है। पंजाब किंग्स के हेड कोच अनिल कुंबले ने भारतीय युवा खिलाड़ी शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है। अनिल कुंबले ने उनकी तुलना कीरोन पोलार्ड से की है। उन्होंने कहा कि वो जिस तरह से नेट्स में बल्लेबाजी करता है, वो मुझे कीरोन पोलार्ड की याद दिला दिलाता है। कीरोन पोलार्ड की गितनी टी20 के सबसे पावरफुल हिटर्स में होती है।
पंजाब किंग्स ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अनिल कुंबले शाहरुख खान की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। शाहरुख, मुझे जब 4 से 5 साल पहले मैं मुंबई इंडियंस के साथ था तो कीरोन पोलार्ड की याद दिलाते हैं।
मैं उस समय नेट्स में थोड़ी बहुत गेंदबाजी किया करता था। तब मैं पोलार्ड से कहता था कि सामने की तरफ ज्यादा शॉट्स ना मारे, मैं गेंद को पकड़ने वाला नहीं हूँ। क्योंकि मेरी उम्र काफी हो चुकी है। ठीक उसी तरह शाहरुख भी नेट्स में जमकर शॉट्स लगा रहे हैं और मुझे पोलार्ड की याद दिला रहे हैं।
इसी वीडियो में शाहरुख खान भी नीलामी और पंजाब किंग्स से जुड़ने का अनुभव शेयर कर रहे हैं। उनका बेस प्राइज 20 लाख था। उन्होंने कहा कि जब नीलामी में मेरा नाम आया तो मेरा दिल जोर जोर से धड़क रहा था। शाहरुख खान आईपीएल 2020 में नहीं बिके थे। लेकिन इस बार उनकी हिटिंग से प्रभावित होकर उन्हें पंजाब किंग्स ने 5 करोड़ में खरीदा। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
उन्होंने पंजाब किंग्स से जुड़ने को लेकर कहा कि मेरी यहां सभी से बातचीत हो रही है और मुझे काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल को मुम्बई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच से होगा। वहीं 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स की टीम का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा।