जिले में पिछले 4 दिनों में 33 जिंदगी की जंग हार गए
हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है । हालांकि लॉकडाउन के चौथे दिन कोरोना संक्रमितों के आंकड़े पहली बार गत दिवस के रिकार्ड आंकड़ों से कम आए । शुक्रवार को 730 संक्रमित मिले हैं। वहीं 8 कोरोना संक्रमित उपचार के दौरान जिंदगी की जंग हार गए । आज संक्रमण के मामलों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के आंकड़े लगभग एक समान रहे।
शुक्रवार को मिले कुल संक्रमित मरीजों में कोरबा शहर में सर्वाधिक 233 मरीज शामिल हैं।कोरबा ग्रामीण में 55 कटघोरा शहर में 120 कटघोरा ग्रामीण इलाकों में 106 मरीज मिले हैं। करतला में 42 पाली में 85 एवं पोंडी उपरोडा में 89 संक्रमितों की पहचान हुई है ।
जिले के 8 कोरोना मरीज़ों की आज इलाज के दौरान मौत हुई है । मृतकों में 4 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। ईएसआईसी कोविड अस्पताल में 4 मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा । एक सिम्स बिलासपुर ,एक ओम अस्पताल रायपुर ,जीवन आशा अस्पताल कोरबा ,एवं आरोग्य जन अस्पताल रायपुर में एक -एक मरीजों की मौत हुई है ।
डर रहे आंकड़े , हालात बेकाबू
लाकडाउन के बाद जिस तरह रिकार्ड तोड़ कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं उसने पूरे जिलेवासियों को डरा दिया है । 4 दिनों में ही 3087 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं और 33 मरीजों की जान जा चुकी है । हालात बेकाबू हो गए हैं । हालांकि लाकडाउन में भी कोरोना टेस्ट में तेजी लाई गई है । सरकारी अस्पताल के साथ साथ लोग निजी लैब में भी कोरोना की जांच करवा रहे हैं । नतीजन भयावह आंकड़े सामने आ रहे हैं । कोरोना पर विजय अधिक से अधिक संख्या में टेस्ट करके संक्रमितों की समय पर पहचान एवं उपचार करके ही हासिल की जा सकती है ।