रायगढ़ के एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक को प्रशासन ने किया सील..!

रायगढ़ –  कलेक्टर भीम सिंह के आदेशानुसार नायब तहसीलदार श्रुति शर्मा, नोडल अधिकारी नर्सिंग होम एक्ट डॉ.के डी पासवान एवं शहरी कार्यक्रम प्रबंधक जिला रायगढ़ डॉ राकेश वर्मा द्वारा 29 अक्टूबर को झोलाछाप डॉक्टर संतोष कुमार साव के फटामुड़ा स्थित क्लीनिक को सील किया गया है। जिसका संचालन वह मेडिकल स्टोर में कर रहा था। मालूम हो कि उक्त व्यक्ति के द्वारा रायगढ़ निवासी परदेशी मिरी का इलाज किया गया, जिसकी बाद में मृत्यु हो गई। मृत्यु पश्चात पाया गया कि मृतक कोरोना पॉजिटिव था।