अंतिम बॉल पर रविन्द्र जडेजा ने छक्के मारकर बना दिया अनोखा रिकॉर्ड

खेल डेस्क। चेन्नई टॉप चार में तो जगह नहीं बना पाई अब आईपीएल 2020 के दरवाज़े csk के लियूए बंद हो गए हैं. लेकिन फिर भी टीम के लिए हर नए मैच के साथ कुछ न कुछ सकारात्मक निकल ही रहे हैं। टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी सीजन 13 में धोनी एन्ड कंपनी का ऐसा ही पॉजिटिव हैं। अपना 250वां टी20 मैच खेल रहे जडेजा ने केकेआर के खिलाफ ऐसा शानदार खेल दिखाया कि छक्कों का अनोखा स्टैट भी बन गया।

जडेजा ने कोलकाता के खिलाफ आखिरी ओवर में 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाए और मैच खत्म कर दिया। लेकिन इन दो छक्कों के साथ उन्होंने अपना 250वां मैच यादगार बना दिया। जडेजा ने कोलकाता के खिलाफ आखिरी ओवर में 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाए और मैच खत्म कर दिया। लेकिन इन दो छक्कों के साथ उन्होंने अपना 250वां मैच यादगार बना दिया।

आइये जानते हैं कि कैसे दो छक्कों के साथ उन्होंने सीएसकी जीत को स्टैटस के नजरिये से भी खास बना दिया :

पहला रिकॉर्ड- जडेजा आईपीएल के उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने मैच की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर मैच जिताया है। इस खास रिकॉर्ड में रोहित शर्मा का नाम सबसे ज्यादा बार आया है। रोहित ने आईपीएल में तीन बार आखिरी गेंद पर छक्का मारकर मैच जिताया है।

दूसरा रिकॉर्ड- चेन्नई आईपीएल में पहली ऐसी टीम बन गई है। जिसके खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा बार आखिरी गेंद पर छक्का मारकर मैच जिताया है। चेन्नई के खिलाड़ियों ने 6 बार यह कारनामा किया है। दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस है जिसने आखिरी गेंद पर छक्के के साथ 5 बार मुकाबला अपने नाम किया है।

तीसरा रिकॉर्ड – जडेजा ने केकेआर के खिलाफ लगातार तीसरे सीजन में यह कारनामा किया है। जब उन्होंने मैच को आखिरी ओवर में छक्के के साथ अपनी टीम के लिए खत्म किया है। 2018 में उन्होंने विनय कुमार के खिलाफ, 2019 में पीयूष चावला के खिलाफ और अब 2020 में नागरकोटी के साथ इस तरह से मैच खत्म किया है।

इस मुकाबले में जडेजा ने 11 गेंदों में नॉट-आउट 31 रन बनाए. मुकाबले में केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 172 रन बनाए थे. जिसे सीएसके ने आसानी से छह विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया।