कोरोना विस्फोट जारी ,मिले 885 संक्रमित ,12 ने तोड़ा दम

लॉकडाउन में अब तक 5669 संक्रमित मिले ,66 जिंदगी की जंग हार गए

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । कोरोना की दूसरी लहर ने रविवार को भी कहर बरपाया। लाकडाउन के छठवें दिन कोरबा में 885 संक्रमित मिले । वहीं 12 मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अब तक लाकडाउन में 5669 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 66 संक्रमित मरीज जिंदगी की जंग हार चुके हैं।

शुक्रवार को मिले कुल संक्रमित मरीजों में कोरबा शहर में सर्वाधिक 228 मरीज शामिल हैं।कोरबा ग्रामीण में 86 कटघोरा शहर में 235 कटघोरा ग्रामीण इलाकों में 24 मरीज मिले हैं। करतला में 139 पाली में 115 एवं पोंडी उपरोडा में 58 संक्रमितों की पहचान हुई है ।
जिले के 12 कोरोना मरीज़ों की आज इलाज के दौरान मौत हुई है । मृतकों में 8 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र के 3 और 60 साल से कम आयु के 9 संक्रमितो की कोविड -19 से मृत्यु हुई है ।
होम आइसोलेसन में रहकर इलाज करा रहे एक कोरोना मरीज़ों की मौत हुई है।
पिछले चौबीस घंटो में कोरबा के ईएसआईसी कोविड अस्पताल में
5, किम्स अस्पताल बिलासपुर में 1, न्यू कोरबा हॉस्पिटल में 2 , सिपेट कोविड सेंटर में 1, एसईसीएल अस्पताल में 2 कोरोना मरीज़ो की मौत हुई है।
लॉकडाउन 12 अप्रैल से लेकर अब तक जिले में 66 मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार चुके हैं।

बॉक्स

आंकड़े ख़ौफनाक, डरा रहे

लाकडाउन के बाद जिस तरह रिकार्ड तोड़ कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं उसने पूरे जिलेवासियों के मन में डर पैदा कर दिया है । 7 दिनों में ही 5669 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं और 66 मरीजों की जान जा चुकी है । हालात बेकाबू हो गए हैं । हालांकि लाकडाउन में भी कोरोना टेस्ट में तेजी लाई गई है । सरकारी अस्पताल के साथ साथ लोग निजी लैब में भी कोरोना की जांच करवा रहे हैं । नतीजन भयावह आंकड़े सामने आ रहे हैं । कोरोना पर विजय अधिक से अधिक संख्या में टेस्ट करके संक्रमितों की समय पर पहचान एवं उपचार करके ही हासिल की जा सकती है ।

लॉक डाउन में कोरोना का कहर एक नजर एक नजर में

दिनांक – संक्रमित -मृत

12 अप्रैल -638-06

13 अप्रैल -724 -07

14 अप्रैल -738 -05

15 अप्रैल – 892 -13

16 अप्रैल -730 -08

17 अप्रैल 1062 -15

18 अप्रैल 885-12

योग – 5669 – 66