दंतेवाड़ा। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगा दिया है, जिसका सही ढंग से पालन कराने के लिए पुलिस अमला मैदान में उतारा गया है। जिले में महामारी के रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के बीच लोगों को समझाईस देती एक महिला पुलिस अधिकारी की तस्वीर भी जम कर वायरल हो रही है।

इसमें दंतेश्वरी महिला कमांडो दल प्रमुख शिल्पा साहू संक्रमण के खतरे को भूल कर लोगों को समझाइश देती देखी जा रही है। डीएसपी शिल्पा 5 माह से गर्भवती है और चिलचिलाती धूप में सड़क पर उतर कर ड्यूटी भी कर रहीं है। उन्होंने लोगों से कहा है कि हम सड़क पर हैं ताकि आप सुरक्षित रहें, इस बात को समझिए।