कटघोरा : मित्तल राइस मिल में लगी भीषण आग..शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा..आग बुझाने का प्रयास जारी.

कटघोरा – : कटघोरा के कारखाना क्षेत्र में स्थित मित्तल राइस मिल में आज दोपहर भीषण आग लग गई. जानकारी अनुसार मिल में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होने का बताया जा रहा है. अभी यह आदेश नहीं लगाया जा सका है कि कितने का नुकसान हुआ है.

आग लगने से मिल संचालक तथा वहां कार्यरत कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. संचालक द्वारा दमकल विभाग को सूचित किया गया लेकिन दमकल वाहन अभी तक नहीं पहुचने से मिल के करचारियों द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जा रही है . मौके पर 112 की टीम व कटघोरा पुलिस की टीम पहुंच चुकी है.