लॉकडाउन में ग्राहकों को बेचा मिठाई ,समोसा ,लगा 20 हजार का जुर्माना

बालको के मधुबन स्वीट्स में राजस्व विभाग ने की कार्यवाई

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले नाफरमानों पर प्रशासन की कार्यवाई जारी है।बालको स्थित मधुबन स्वीट्स में नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग ने छापामारी की है । जहाँ प्रतिबंध के बावजूद लोगों को मिठाई व समोसे बेचे जा रहे थे। नियमों की अवहेलना करने पर संचालक पर 20 हजार रुपए की चालानी कार्यवाई की गई है ।प्रशासन की इस कार्यवाई से क्षेत्र में लॉक डाउन तोड़ने वालों में हड़कंप मचा है ।

यहाँ बताना होगा कि जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 12 अप्रैल से 5 मई तक लाकडाउन लगा हुआ है । इस समयावधि में अति आवश्यक सेवाओं पेट्रोल पंप ,मेडिकल ,अस्पताल ,पावर सेक्टर को छोंड़कर इस बार सभी दुकान एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने लॉकडाउन का जमीनी स्तर पर शत प्रतिशत कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं । ताकि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। इसी कड़ी में राजस्व विभाग की टीम ने नायब तहसीलदार डी आर ध्रुव ,एम एस राठिया के नेतृत्व में मंगलवार को बालको स्थित मधुबन स्वीट्स में मिल रही शिकायत के आधार पर छापामारी की । इस दौरान होटल में ग्राहकों को मिठाई ,समोसा आदि खाद्य सामग्री की बिक्री की जा रही थी।। नायब तहसीलदार डी आर ध्रुव,एम एस राठिया ने इस लापरवाही पर संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए 20 हजार रुपए की अर्थदंड की कार्यवाई की है ।साथ ही पुनःनियम तोड़ने पर एफआईआर दर्ज कराए जाने की चेतावनी दी गई है । टीम की औचक निरीक्षण से क्षेत्र में हड़कंप मचा है । साथ ही प्रशासन एवं कानून की सख्ती से व्यापारी लॉकडाउन का पालन करने के प्रति भी सजग रहेंगे । इस कार्यवाई में आरआई सत्या रायकर ,खेलन सूर्यवंशी,हल्का पटवारी रेशम लाल साहू शामिल थे।