कचरा गोदाम में मचा हड़कप… स्कूल बैग से निकले 16 सांप के बच्चे

स्कूल बैग में मिले 16 सपोले ,कोसाबाड़ी कचरा गोदाम के कर्मचारियों में मचा हड़कंप

स्नेक कैचर जितेंद्र की टीम ने किया सफल रेस्क्यू,बरसात में लगातार निकल रहे सांप

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । रविवार को पोंडीबहार जोन के कचरा गोदाम में हड़कंप मच गया ।सफाई कर्मियों में चीख पुकार मच गई । गोदाम में कचरा एकत्र करने के बाद कचरा निकालते वक्त एक स्कूल बैग में 16 सांप के बच्चे निकले ।स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी ने अपने सहयोगियों के साथ तत्काल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सभी सांप के बच्चे को बैग से सुरक्षित निकालकर कर्मचारियों को भय मुक्त कर दिया। टीम की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।

जिला प्रशासन ने रविवार के दिन जिले में संपूर्ण लॉकडॉउन घोषित किया गया है वहीं रिक्शे में घर घर से कचरा एकत्र करने का काम जिले के समस्त ज़ोन में किया जा रहा था। तभी पोड़ीबाहर ज़ोन के कचरा गोदाम में उस समय हड़कंप मच गया जब घर घर जाकर एकत्र किए कचरे को रिक्शा से कर्मी निकाल रहे थे कि अचानक चीख पुकार मच गया । बाकी लोग कुछ समझ पाते की सब दौड़ के उस रिक्शा के पास पहुंचे फिर उस महिला कर्मी ने बताया बैग में बहुत सारा सांप का बच्चा हैं ।जिसके बाद सुनील नामक कर्मचारी ने तुरंत स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख (वन विभाग सदस्य) जितेंद्र सारथी को जानकारी दी। जिसके बाद वहाँ खड़े होकर उस बैग पर ध्यान रखे हुए थे कुछ देर बाद जितेंद्र सारथी आपने टीम के सदस्य राजू बर्मन के साथ पहुंचे। फिर उस बैग से एक एक कर सांप के बच्चों को बाहर निकालकर डब्बे में सुरक्षित रख लिया। पूरी तरह संतुष्ट होने पर ही लोगों ने राहत की सांस ली। मौके पर वार्ड पार्षद प्रदीप राय भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली उन्होंने सफाई कर्मचारियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर एक के लिए प्रशासन से हाथ ग्लव्स की मांग की साथ हीं जितेंद्र सारथी के कार्यों की प्रसंशा की । पार्षद ने सफाई कर्मचरियों को ध्यान से काम करने की बात कही।