जागरूक होने लगे लोग , हारने लगा कोरोना ,मिले 550 संक्रमित,6 जिंदगी की जंग हारे

लक्षण दिखते ही लोग ले रहे प्रोफाईलेक्सिस डोज
लगातार चौथे दिन संक्रमितों ,मृतकों की संख्या में आई भारी कमी

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । लक्षण दिखते ही कोरोना की प्रोफाईलेक्सिस डोज लेने की सलाह को जिलेवासी गम्भीरता के साथ अमल कर रहे हैं।जिससे कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब कम होने लगा है । लगातार चौथे दिन संक्रमित और मृतकों की संख्या में कमी आई है । लॉकडाउन के 28 वें दिन रविवार को जिले में कुल 550 संक्रमित मिले । वहीं 6 संक्रमितों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा। अब तक लॉकडाउन में 25 हजार 744 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 359संक्रमित मरीज जिंदगी की जंग हार चुके हैं।

लक्षण दिखते ही टेस्ट के इंतजार किए बगैर कोरोना के प्रोफाईलेक्सिस डोज लेने की जिला प्रशासन की सलाह काम कर गई है । कोरोना की दूसरी लहर का कहर जिले में अब थोड़ा कम होने लगा है। जिले में लगातार चौथे दिन संक्रमितों के आंकड़े में कमी आई है। रविवार को जिले में 550 संक्रमित मिले। अब लोग लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं। जिले में लॉकडाउन से लेकर अब तक पिछले 28 दिनों में 25 हजार 744 संक्रमित मिले हैं ,जबकि 353 संक्रमित मरीज जिंदगी की जंग हार गए। शनिवार को जिले में 550 संक्रमित मिले । वहीं 6 संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई है । कोरबा में तेजी से बढ़ते संक्रमण की वजह से लॉक डाउन का 17 मई की प्रातः 6 बजे तक विस्तार कर दिया गया है । बिगड़ते हालात को देखते हुए यह कदम उठाया गया है । जिले में अब तक के लॉकडाउन के दौरान के आंकड़े को देखें तो प्रतिदिन औसतन 919 संक्रमित मिल रहे। वहीं औसतन प्रतिदिन 13 संक्रमित मरीजों की जान जा रही है। हालांकि इस दौरान टेस्टिंग बढ़ी है।

लॉक डाउन में कोरोना का कहर एक नजर एक नजर में

दिनांक – संक्रमित -मृत

12 अप्रैल -638-06

13 अप्रैल -724 -07

14 अप्रैल -738 -05

15 अप्रैल – 892 -13

16 अप्रैल -730 -08

17 अप्रैल 1062 -15

18 अप्रैल 885-12

19 अप्रैल 787 -08

20 अप्रैल 990 -09

21 अप्रैल 695 -17

22 अप्रैल 766-19

23 अप्रैल 842 – 15

24 अप्रैल 973 -16

25 अप्रैल 787 -26

26 अप्रैल 1033-26

27 अप्रैल 1020 – 10

28 अप्रैल 1102 -23

29 अप्रैल 1042 -15

30 अप्रैल 1236 – 21

01 मई 1228 – 15

02 मई 900 -13

03 मई 1223 – 17

04 मई 1203-12

05 मई 1311-18

06 मई 886 -03

07 मई 795 -04

08 मई -706 -00

09 मई 550 -06

योग – 25744 – 359