अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल और 45+ उम्र के हितग्राहियों के लिए 10 मई से जिले में 52 टीकाकरण केंद्र में की गई व्यवस्था, पढ़िए पूरी खबर…

चांपा के -गांधी भवन में- अंत्योदय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-बरपाली में-बी पी एल और बीडीएम अस्पताल में एपीएल के साथ साथ 45 + उम्र के हितग्राहियों का होगा टीकाकरण।

जांजगीर-चांपा – जांजगीर-चांपा जिले में 10 मई से 52 केंद्रों में 18 साल से 44 साल तक के अंत्योदय, बीपीए एपीएल कार्डधारकों और 45 वर्ष और इससे से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा जिले सभी क्षेत्रों में टीकाकरण की समान रूप से ब्यवस्था सुनिश्चित की गई है।


सभी 52 केंद्रों में 45 + उम्र के लोगों का सामान्य रूप से टीकाकरण होगा। वहीं विभिन्न राशनकार्ड धारकों के लिए-10 मई से जिले के विकास खंडवार, टीकाकरण केंद्रों की जानकारी इस प्रकार है-

नवागढ़ ब्लाक –

सांस्कृतिक भवन जांजगीर (एपीएल), हायर सेकेंडरी स्कूल गट्टानी (बीपीएल), शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला नैला (अंत्योदय), बालक छात्रावास नवागढ़ (एपीएल, अंत्योदय), शिवरीनारायण (एपीएल, अंत्योदय), शासकीय हाई स्कूल खैरा (बीपीएल, अंत्योदय), शासकीय हाई स्कूल सिवनी (अंत्योदय), शासकीय प्राथमिक शाला खोखरा (अंत्योदय), शासकीय प्राथमिक शाला गौद (अंत्योदय), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन (अंत्योदय), शासकीय प्राथमिक शाला अमोरा (अंत्योदय), शासकीय हाई स्कूल धुरकोट (अंत्योदय)

अकलतरा ब्लाक-

मिनीमाता मंगल भवन अकलतरा (एपीएल), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलई (बीपीएल), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरियरा (अंत्योदय), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटमीसोनार (अंत्योदय), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कापन ( अंत्योदय), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोडीदलहा (अंत्योदय),
बलौदा- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जर्वे ब (बीपीएल), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा (एपीएल), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहरिया (अंत्योदय), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पंतोरा (अंत्योदय), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गतवा (अंत्योदय)


बम्हनीडीह ब्लॉक –
बीडीएम हाई स्कूल सारागांव (एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय), कन्या छात्रावास बम्हनीडीह (एपीएल, अंत्योदय), गांधी भवन चांपा (अंत्योदय), शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपाली (बीपीएल), बीडीएम अस्पताल चांपा (एपीएल), शासकीय प्राथमिक शाला सरहर (अंत्योदय)

पामगढ़ ब्लॉक –
सद्भावना भवन पामगढ़ (एपीएल), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राहौद (अंत्योदय), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरौद (बीपीएल), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भैसो (अंत्योदय)


मालखरौदा ब्लॉक –
शासकीय हाई स्कूल अड़भार (बीपीएल), सद्भावना भवन मालखरोदा (एपीएल), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोघरी (अंत्योदय), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिरदा (अंत्योदय), उप स्वास्थ्य केंद्र सकर्रा (अंत्योदय)


जैजैपुर ब्लॉक –
शासकीय बालक हाई स्कूल हसौद (बीपीएल), शासकीय कन्या हाई स्कूल जैजैपुर (एपीएल, अंत्योदय), शासकीय हाई स्कूल कचंदा (अंत्योदय), शासकीय हाई स्कूल मल्दा (अंत्योदय), शासकीय हाई स्कूल करही (अंत्योदय)

सक्ती ब्लॉक –

जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय सक्ती (एपीएल), सामुदायिक भवन वार्ड नंबर 5 सक्ती (बीपीएल, अंत्योदय), शासकीय हाई स्कूल पोरथा (अंत्योदय), शासकीय हाई स्कूल नगरदा (बीपीएल, अंत्योदय), नगर पंचायत भवन बाराद्वार (बीपीएल, अंत्योदय)


डभरा ब्लॉक –
सांस्कृतिक भवन डभरा (एपीएल), अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास चंद्रपुर (अंत्योदय), पंचायत भवन सपोस (बीपीएल), शासकीय हाई स्कूल धुरकोट (अंत्योदय) का टीकाकरण 10 मई से शुरू होगा